Bharat Express

Dubai Flood: दुबई में आफत बनकर टूटी बारिश…चारों तरफ मचा कोहराम, ओमान में 18 की मौत, सिंगर राहुल वैद्य दिखे हाथ में जूता लिए, Video

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 12 घंटों के लिए बारिश हुई और इतनी ही देर में लगभग 100 मिलीमीटर और 24 घंटों में कुल 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Dubai

दुबई में भारी बारिश से बाढ़-फोटो सोशल मीडिया

Dubai Flood: संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों में बारिश आफत बनकर टूटी है. 160 मिलीमीटर हुई बारिश में देश के प्रमुख शहर दुबई के तमाम हिस्से डूब गए हैं और कोहराम मचा हुआ है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को पूरे दिन हुई बारिश से दुबई शहर जलमग्न हो गया है. मॉल से लेकर एयरपोर्ट तक सब बाढ़ में डूबे दिखाई दे रहे हैं. बाढ़ की वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और घरों में पानी घुस गया. घटनाओं को लेकर तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बारिश की आफत साफ दिखाई दे रही है. बारिश के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ है.

मीडिया सूत्रों की मानें तो पड़ोसी मुल्क ओमान में भी भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. यहां पर बाढ़ से 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. तो वहीं भारतीय सिंगर राहुल वैद्य की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बाढ़ में हाथ में जूता लिए दिखाई दे रहे हैं.

Singer Rahul Vaidya

वह यहां पर परिवार के साथ समय बिताने के लिए पहुंचे थे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दुबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को 12 घंटों के लिए बारिश हुई और इतनी ही देर में लगभग 100 मिलीमीटर और 24 घंटों में कुल 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गौरतलब है कि दुबई शहर में पूरे साल में लगभग 88.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. ऐसे में 24 घंटे में हुई बारिश से शहर का तमाम हिस्सा जलमग्न हो गया है.

मंगलवार सुबह यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह सहित देश के कई बड़े शहरों में मौसम से संबंधित अलर्ट जारी किया था. बाढ़ की वजह से दुबई पुलिस ने लोगों को उन सड़कों पर जाने के लिए मना किया है, जहां पर पानी भरा हुआ है. बहरीन से भी सोशल मीडिया पर बाढ़ के कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें लोग भारी बारिश में फंसे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Ram Navami-2024: आज अद्भुत होगा राम मंदिर का दृश्य, सूर्य देव करेंगे रामलला का अभिषेक, पुरी तट पर बनाई गई 20 फीट लंबी मूर्ति, Video

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read