दिल्ली के डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि हमने साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, इसमें 4 को गिरफ्तार किया गया है. वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर वे लोगों से रंगदारी वसूलते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फर्जी वेबसाइट बनाई और दूसरी जॉब वेबसाइट्स से डेटा लिया. हमने 50,000 नकद, 12 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड, 20 मोबाइल बॉक्स और 5 आयात-निर्यात प्रमाणपत्र बरामद किए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.