Kanpur Hit and Run Case
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में झालावाड़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में नौ (9) लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में बारात से लौट रहे एक वैन की टक्कर ट्रॉली से हो गई. इस भीषण सड़क हादसे की पुष्टि झालावाड़ एसपी, ऋचा तोमर ने की है.
बता दें कि जिस बेकाबू ट्रॉली ने वैन को टक्कर मारी उसमें 10 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इस वैन में बागरी समाज के दस लोग सवार थे. जिसमें से 3 की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि, 6 अन्य लोगों ने हॉस्पीटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है.
#WATCH | Rajasthan: Nine people died in a road accident in Panchola near Aklera, of Jhalawar district. They were returning from a marriage procession in a van which collided with a truck: Jhalawar SP, Richa Tomar pic.twitter.com/tCxEG2ltqM
— ANI (@ANI) April 21, 2024
बहुत अधिक की ट्रॉली की रफ्तार
हादसे के बाद ट्रॉली का ड्राइवर मौके से भाग निकला था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे हिरासत में लिया गया. ट्रॉली के ड्राइवर से पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई कि ट्रॉली की रफ्तार बहुत अधिक थी. जिसकी वजह से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो बैठा और 9 लोग हादसे का शिकार हो गए. पुलिस, मामला दर्ज करने के बाद ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. ट्रॉली हरियाणा नंबर की है.
मृतकों परिजनों की दी गई है सूचना
सड़क हादसे में मरने वालों के शवों को अकलेरा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है. जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर अकलेरा पुलिस अस्पताल में मौजूद है. जहां से मरने वाले परिजनों की सूचना दी गई है. परिजन जब अस्पताल पहुंचेंगे तो मरने वालों की पहचान हो सकेगी.
#WATCH झालावाड़, राजस्थान: ASP चिरंजी लाल मीणा ने कहा, “ओमनी गाड़ी में 10 लोग सवार थे, सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई है, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। वाहन जब्त कर जांच जारी है।” https://t.co/UKNf1UzbeH pic.twitter.com/RZNeoTwK3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.