Bharat Express

राजस्थान के झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रहे 9 लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पास पांचोला में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. वे एक वैन में बारात से लौट रहे थे जो एक ट्रक से टकरा गई. एसपी ऋचा तोमर ने इस हादसे की पुष्टि की है.

Kanpur Hit and Run Case

Kanpur Hit and Run Case

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में झालावाड़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में नौ (9) लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में बारात से लौट रहे एक वैन की टक्कर ट्रॉली से हो गई. इस भीषण सड़क हादसे की पुष्टि झालावाड़ एसपी, ऋचा तोमर ने की है.

बता दें कि जिस बेकाबू ट्रॉली ने वैन को टक्कर मारी उसमें 10 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इस वैन में बागरी समाज के दस लोग सवार थे. जिसमें से 3 की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि, 6 अन्य लोगों ने हॉस्पीटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बहुत अधिक की ट्रॉली की रफ्तार

हादसे के बाद ट्रॉली का ड्राइवर मौके से भाग निकला था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे हिरासत में लिया गया. ट्रॉली के ड्राइवर से पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई कि ट्रॉली की रफ्तार बहुत अधिक थी. जिसकी वजह से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो बैठा और 9 लोग हादसे का शिकार हो गए. पुलिस, मामला दर्ज करने के बाद ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. ट्रॉली हरियाणा नंबर की है.

मृतकों परिजनों की दी गई है सूचना

सड़क हादसे में मरने वालों के शवों को अकलेरा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है. जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर अकलेरा पुलिस अस्पताल में मौजूद है. जहां से मरने वाले परिजनों की सूचना दी गई है. परिजन जब अस्पताल पहुंचेंगे तो मरने वालों की पहचान हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में बहनोई की मौत, बहन की हालत नाजुक, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read