सिद्धू मूसेवाला और गोल्डी बराड़ (फोटो- सोशल मीडिया)
Goldy Brar Audio Viral: भारत में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) का एक कथित ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है. जिस पर देश में बवाल मचा हुआ है. हाल ही में मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को लेकर खबर आई थी कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका में गरिफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant mann) ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की पुष्टी की थी. इसके बाद अब सीएम भगवंत के दावे पर सवाल खड़े हो गए है. इसके साथ ही विपक्ष अब आम आदमी पार्टी हमलावर पर हो गया है.
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ऑडियो में सुना जा सकता है कि वो बोल रहा है ”उसे न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही वह अमेरिकी पुलिस की कस्टडी में है”. गैंगस्टर का कथित वीडियो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस दावे के तीन दिनों बाद सामने आया है. जिसके बाद इस ऑडियो पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टी किसी ने नहीं की है कि वो ऑडियो गोल्डी बराड़ का ही है.
यूट्यूब इंटरव्यू की कथित ऑडिया में क्या
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया यूट्यूब इंटरव्यू में कथित रूप से बराड़ ने कहा कि उसे अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. कथित रूप से गैंगस्टर ने कहा, “मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दावे गलत हैं. मैं अमेरिका में हूं भी नहीं, ऐसे में मेरी हिरासत का सवाल ही नहीं उठता.”
इस इंटरव्यू में वो पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहा है ‘व्यक्ति कह रहा है कि वह काफी समय पहले ही कनाडा और अमेरिका छोड़कर यूरोप में चला गया था’. हालांकि पत्रकार ने उसे यह भी कहा कि हो सकता है आप एजेंसियों को मिसगाइड कर रहे हो. इस पर व्यक्ति ने कहा ”ऐसा कुछ नहीं है. उसने इंटरव्यू में दावा किया कि उसे जिंदा नहीं पकड़ा जा सकता है. कभी गिरफ्तारी की नौबत भी आई तो खुद को गोली मार लेगा. वह हर समय अपने पास हथियार रखता है”.
विपक्ष का हमला, ‘स्थिति साफ करें सीएम मान’
इसके बाद मुख्यमंत्री मान के दावों पर अब यकीन नहीं हो पा रहा है. वहीं इस इंटरव्यू को आधार बनाकर विपक्षी दल सरकार पर हमला बोल रहे हैं. साथ ही सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार व पुलिस अपनी स्थिति साफ करें.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.