सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Gold Price Today: देश-दुनिया की बाजारों में सोने की कीमतों में तेज उछाल के बाद कुछ राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल सोमवार यानी 22 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate) में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई. जहां पिछले सत्र में सोना 2,417.59 डॉलर की ऊंचाई तक पहुंच गया था तो वहीं सोमवार को इसकी कीमतों में भारी कमी देखने को मिली. इस तरह से सोना 913 रुपए घटकर 71 हजार 888 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. तो हाजिर चांदी 2.3% गिरकर 27.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
सोने की कीमतों में गिरावट का क्या है वजह?
माना जा रहा है कि मिडिल ईस्ट संघर्ष कम होने की सम्भावना है. इसी के चलते सोने की सेफ-हेवन डिमांड कम हो गई है तो दूसरी ओर ब्याज दर को लेकर संकेतों के लिए प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों के आने का भी वेट है. अगर 0451 जीएमटी को देखें तो हाजिर सोना (Spot gold ) 0.9% गिरकर 2,369.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है तो वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स (US Gold Futures) 1.2% गिरकर 2,383.80 डॉलर पर आ गया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.78 प्रतिशत बढ़कर 2,370.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. एक्सपर्ट की मानें तो सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेत और उच्च स्तर पर मुनाफावसूली है.
ये भी पढ़ें-NASA की चुनौती पर खरे उतरे दो भारतीय छात्र, अमेरिका में बजाया देश का डंका, इस काम के लिए मिला सम्मान, Video
चांदी के भी घटे रेट
सोमवार यानी 22 अप्रैल को चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. चांदी के रेट में 1,777 रुपये की गिरावट देखी गई है. इस तरह से 81,730 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी हो गई है. वैश्विक स्तर की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में चांदी (Silver futures)3.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.07 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही. तो वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, मई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 21,367 लॉट के कारोबार में 1,777 रुपये या 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
जानें क्या है MCX पर सोने का रेट
सोमवार यानी 22 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर मुनाफावसूली के बीच वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 913 रुपये की कमी दर्ज की गई. इस तरह से अब सोने की कीमत 71,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत एमसीएक्स पर 913 रुपये या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 20,427 लॉट का कारोबार दर्ज किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.