असम के चराईदेव जिले में मंगलवार सुबह कहासुनी हो जाने बाद पुलिस के एक कांस्टेबल को कथित तौर पर उसके सहकर्मी ने गोली मार दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल दीपक काकोटी सुबह अपनी ड्यूटी के लिए सोनारी थाना पहुंचा ही था कि उसकी अपने सहकर्मी गोकुल बासुमतारी के साथ कहासुनी हो गई.
उन्होंने बताया कि काकोटी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और गोली चला दी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.