विनोद कांबली को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन अब भी चिंताजनक बनी हुई है.
शनिवार को कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उनकी स्थिति में अब तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है.
कांबली का क्रिकेट करियर
विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर ने कोच रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में मुंबई के शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेला. हाल ही में शिवाजी पार्क में आचरेकर मेमोरियल का अनावरण किया गया था. इस कार्यक्रम में विनोद कांबली अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आए थे.
उस समय भी कांबली की सेहत ठीक नहीं दिख रही थी. 52 साल की उम्र में वह अपनी उम्र से काफी बड़े लग रहे थे, मानो 75 साल के हों. विनोद कांबली ने 1991 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था और 2000 में अपना आखिरी वनडे खेला. 2009 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा और 2011 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे.
कांबली की निजी जिंदगी
विनोद कांबली ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से हुई, जो पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया.
इसके बाद 2006 में कांबली ने मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की. उनके दो बच्चे हैं – बेटा जीसस क्रिस्टियानो और एक बेटी.
2019 में कांबली ने आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी. वह टी20 मुंबई लीग से जुड़े थे. मुंबई में जन्मे विनोद कांबली ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी. उनके पिता एक मैकेनिक थे. फिलहाल उनके फैंस और क्रिकेट जगत उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएफ घोटाले में फंसे रॉबिन उथप्पा? अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.