आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को हराया (फोटो- IPL)
IPL 2024, GT Vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 45वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. जिसमें आरसीबी ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. रविवार 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने गेंदबाजी चुनी. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया. जिसे आरसीबी ने 16 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया
आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी को अब तक खेले गए 10 मैचों में यह तीसरी जीत मिली है. वहीं गुजरात टाइटंस को दस मैच में छठी हार मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के हीरो विल जैक्स और विराट कोहली रहे. दोनों खिलाड़ियों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. विल जैक्स ने 41 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया. जैक्स ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 10 छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाकर लौटे. इधर, विराट कोहली ने भी नाबाद 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. कोहली और जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर को फाफ डु प्लेसिस (24) के रूप में एकमात्र सफलता मिली.
A memorable chase from @RCBTweets ✨
A partnership of 1️⃣6️⃣6️⃣* between Virat Kohli & Will Jacks power them to 🔙 to 🔙 wins ❤️
Will their late surge help them qualify for the playoffs?🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/Tojk3eCgxw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
आरसीबी की पारी का स्कोरकार्ड (206/1, 16 ओवर्स)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
फाफ डु प्लेसिस | 24 | साई किशोर | 40-1 |
विराट कोहली | 70* | ||
विल जैक्स | 100* |
गुजरात टाइटंस ने दिया था 201 रनों का टारगेट
गुजरात टाइटंस ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 200 रन बनाए. टीम को पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा (5) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद सातवें ओवर में कप्तान शुभमन गिल भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. शाहरुख खान ने 30 गेंदों में 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए शाहरुख खान और सुदर्शन के बीच 86 रनों की पार्टनरशिप हुई. डेविड मिलर ने नाबाद 26 रन बनाए. आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट चटकाए.
गुजरात टाइटंस का स्कोरकार्ड (200/3, 20 ओवर्स)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
ऋद्धिमान साहा | 05 | स्वप्निल सिंह | 6-1 |
शुभमन गिल | 16 | ग्लेन मैक्सवेल | 45-2 |
शाहरुख खान | 58 | मोहम्मद सिराज | 131-3 |
साई सुदर्शन | 84* | ||
डेविड मिलर | 26* |
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.