डिंपल यादव
UP Bypolls Election 2022 Result: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने विपक्षियों को बुरी तरह पटखनी देकर बड़ी जीत दर्ज की है. डिंपल यादव ने बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य से 2 लाख 88 हजार वोटों से बुरी तरह हरा दिया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रघुराज शाक्य को बड़ी शिकस्त दी है. तो वहीं खतौली में भी सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी के प्रत्याशी को हरा दिया है.
मैनपुरी उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद डिंपल यादव ने कहा कि ये नेताजी की जीत है. वहीं इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बयान समाने आया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वोट देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, मैं उन सभी का आभार प्रकट करता हूं. मैं इस जीत के लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट करता हूं.
किसको मिले कितने वोट
मैनपुरी में हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 6 लाख 18 हजार से ज्यादा वोट मिले तो वहीं वहीं बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 3 लाख 29 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. डिंपल ने कुल 2 लाख 88 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
सपा का गढ़ है मैनपुरी
इस उपचुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने पुरानी सियासी अदावत को भुलाकर एक साथ डिंपल के लिए चुनाव प्रचार किए थे. इतना ही नहीं, पूरा सैफई परिवार इस चुनाव में एक साथ दिखा. मैनपुरी सपा का गढ़ रहा है, इस सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है.
मुलायम सिंह यादव के निधन बाद खाली हुई इस सीट को बचाना सैफई परिवार के एक बड़ा चुनौती है. अब इस सीट को बचाने के लिए अखिलेश यादव खुद मैदान में उतर कर चुनाव की कमान अपने हाथों में ले रखा था. समाजवादी पार्टी ने यहां से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं, बीजेपी ने कभी सैफई परिवार के करीबी रहे रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया है.
सपा ने लगाए थे पुलिस-प्रशासन पर आरोप
समाजवादी पार्टी ने पुलिस और प्रशासन पर चुनाव के दौरान कई तरह के आरोप लगाए थे. अखिलेश यादव ने कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे ये चुनाव सपा और पुलिस प्रशासन से हो रहा है. इस बात को लेकर कई बार सपा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इटावा और मैनपुरी के डीएम और पुलिस कप्तानों से जवाब मांगा था.
ये भी पढ़ें : Rampur Bypolls Results: रामपुर में किसके सिर सजेगा ताज? भाजपा-सपा के बीच कांटे की टक्कर
बहरहाल, समाजवादी पार्टी मैनपुरी लोकसभा सीट, खतौली और रामपुर विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए. कुछ ही घंटों में रुझान नतीजों में तब्दील होने लगेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.