Bharat Express

Ayodhya: रामलला के दर्शन करने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल ने कहा कि मैं पहले भी बहुत आता रहा हूं, यह हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है.

Arif Mohammad Khan-

मीडिया से बात करते राज्यपाल

Ayodhya: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. इस मौके पर उनका महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होकर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आ चुका हूं. मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं, मैं पहले भी बहुत आता रहा हूं, यह हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है. वह आगे बोले कि 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं. आज केवल भगवान राम लला का दर्शन करने आया हूं. गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान का अयोध्या का पड़ोसी जनपद बहराइच चुनाव क्षेत्र रहा है.

गौरतलब है कि इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया. 23 जनवरी को भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए थे. इसी के बाद से ही लगातार लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में चुनाव से पहले देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन कर चुके हैं. इसी बीच मंगलवार को केरल के राज्यपाल भी रामलला के दर्शन करने पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पहले भी कई बार अयोध्या आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं आज केवल रामलला के दर्शन करने के लिए आया हूं. बस उनका आशीर्वाद लेने आया हूं. इसी के साथ ही वह बोले कि यह हमारे लिए खुशी नहीं बल्कि गर्व की बात है. मैं 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं.

ये भी पढ़ें-Uttarakhand News: हरिद्वार के एक गांव में 13 फीट लंबा अजगर निकलने पर मचा हड़कंप, Video देख कांपी रूह

मुसलमानों के दिल में भी हैं राम

बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर कई बार चर्चा में रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि आज भी अगर आप ग्रामीण इलाकों में चले जाए तो लोग एक दूसरे से राम-राम करते हैं. यहां तक कि जब झगड़ा हो जाता है तो लोग कहते हैं कि राम-राम करो, झगड़ा मत करो. उन्होंने ये भी कहा था कि ऐसा कोई नहीं है जिसके दिल में राम न हो. मुसलमान के दिल में भी राम है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां कि संस्कृति ये नहीं कहती है कि हम दूसरों पर हमला करें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read