वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में 13 फीट लंबा एक विशालकाय अजगर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. खेत में काम कर रहे किसानों ने अजगर को देखा तो शोर मचाने लगे. फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी. तुरंत ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि अजगर काफी वजनी था, इसलिए वन विभाग के अधिकारियों को बचाव अभियान में समय लगा.
यह मामला हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव का है. गांव के खेतों में जब लोगों को एक विशाल अजगर दिखा तो उनके होश उड़ गए. यह करीब 13 फीट लंबा और लगभग सवा क्विंटल वजनी था. गांव के लोगों ने तुरंत वनकर्मियों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने घंटों पसीना बहाकर अजगर को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
#Uttarakhand | 13 feet giant python found in a village, rescued by the forest department in #Haridwar pic.twitter.com/Iq1nOaRPbJ
— DD News (@DDNewslive) May 7, 2024
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. यह अजगर लगभग 13 फीट लंबा था और इसका वजन लगभग 1.25 क्विंटल था, इसलिए वनकर्मियों को इसे बचाने में समय लगा, लेकिन ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने इस विशालकाय अजगर को सफलतापूर्वक जंगल में छोड़ दिया गया.
-भारत एक्सप्रेस