Bharat Express

Uttarakhand News: हरिद्वार के एक गांव में 13 फीट लंबा अजगर निकलने पर मचा हड़कंप, Video देख कांपी रूह

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले का मामला. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में समय लगा लेकिन ग्रामीणों की मदद से अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

There was stir when 13 feet long python was found in village in Haridwar

वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में 13 फीट लंबा एक विशालकाय अजगर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. खेत में काम कर रहे किसानों ने अजगर को देखा तो शोर मचाने लगे. फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी. तुरंत ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि अजगर काफी वजनी था, इसलिए वन विभाग के अधिकारियों को बचाव अभियान में समय लगा.

ये भी पढ़ें-मुस्लिम आरक्षण मामले में लालू का आया ताजा बयान, वोटिंग खत्म होते ही कही ये बात, पल्लवी पटेल ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह मामला हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव का है. गांव के खेतों में जब लोगों को एक विशाल अजगर दिखा तो उनके होश उड़ गए. यह करीब 13 फीट लंबा और लगभग सवा क्विंटल वजनी था. गांव के लोगों ने तुरंत वनकर्मियों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने घंटों पसीना बहाकर अजगर को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. यह अजगर लगभग 13 फीट लंबा था और इसका वजन लगभग 1.25 क्विंटल था, इसलिए वनकर्मियों को इसे बचाने में समय लगा, लेकिन ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने इस विशालकाय अजगर को सफलतापूर्वक जंगल में छोड़ दिया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read