ऋषभ पंत (फोटो- Delhi Capitals)
IPL 2024, Rishabh Pant Banned For One Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को स्लो ओवर-रेट के चलते पंत को एक मैच के लिए बैन किया गया है. इसके साथ ही उनपर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. पंत को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के मामले में एक मैच के लिए बैन किया गया है.
ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इस सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया है. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं पंत के अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का पचास प्रतिशत या 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये मैच 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इससे पहले भी टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी निलंबित हो चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने फैसले को दी थी चुनौती
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती दी थी और एक अपील दायर की थी. जिसके बाद टीम के अपील को बीसीसीआई के लोकपाल के पास भेज दिया गया था. जहां लोकपाल ने वर्चुअल तरीके से इसकी सुनवाई की और अपना निर्णय सुनाया, जो अंतिम फैसला माना गया.
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के बाकी बचे मैच
12 मई, 2024- दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे
14 मई, 2024- दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे
ये भी पढ़ें- IPL 2024, GT Vs CSK Match Highlights: गिल-सुदर्शन की आंधी में उड़ी CSK, गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से दी शिकस्त
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.