Bharat Express

PM मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका माथा, लंगर भी परोसा; देखें वीडियो

PM Modi in Patna Sahib Gurudwara: प्रधानमंत्री मोदी पटना सिटी के तख्त श्री हरमिंदर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर सबसे पहले माथा टेका और अरदास की. इसके बाद पीएम मोदी ने प्रसाद ग्रहण किया.

pm modi langad

पीएम मोदी तख्त श्री हरमिंदर साहिब में खाना परोसते हुए.

PM Modi Served in Patna Sahib Gurudwara: चुनावी दौरे पर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पटना सिटी स्थित श्री हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका. इस दौरान पीएम मोदी ने लंगर भी परोसा. पीएम मोदी ने लंगर में हिस्सा लेकर प्रसाद बनाया और उसके बाद भक्तों को परोसा.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पटना सिटी के तख्त श्री हरमिंदर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर सबसे पहले माथा टेका और अरदास की. इसके बाद पीएम मोदी ने प्रसाद ग्रहण किया और फिर लंगर वाले स्थान पर चले गए. जहां उन्होंने अपने हाथों से रोटियां बेलीं और फिर हाथ में बाल्टी लेकर उस जगह पर चले गए जहां लोग लंगर खाने के लिए पंक्ति में बैठे थे. लंगर में पंक्तिबद्ध बैठे लोगों को पीएम मोदी ने अपने हाथों से खाना परोसा.

pm modi in patna sahib

रविवार को राजधानी पटना में प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो हुआ था. इसके बाद पीएम मोदी सोमवार को यानी आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read