Ajab Gajab
हमारे शरीर से जुड़ी कुछ शारीरिक क्रियाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें हम कभी रोक नहीं सकते, इन्हीं में से एक है जम्हाई. जी हां जम्हाई लेना तो आम बात है, सभी लोग आमतौर पर जम्हाई लेते ही हैं. आप भी दिन में एक या दो बार बार या फिर उससे ज्यादा बार जम्हाई लेते ही होंगे. लेकिन जरा सोचिए आप किसी समय जम्हाई ले रहे हो और आपका मुंह खुला का खुला रह जाए तो? इस समय ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी की रहने वाली एक लड़की ने इतनी जोर से जम्हाई ली कि उसका जबड़ा उसी जगह पर लॉक ही हो गया और उसका मुंह खुला का खुला ही रह गया. इस लड़की का नाम जेना सिनात्रा है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की जेना को अपने जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही इस दुर्घटना का सामना करना पड़ा. जेना ने इंस्टाग्राम पर अपने कई सारे वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें जेना ने अपने दर्द साझा किया है. उन्होंने कहा- ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा हुआ.’ जेना ने बताया है कि कैसे इस घटना के बाद उसे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे करने के बाद उसके जबड़े को फिर से ठीक किया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Ajab-Gajab: 30 साल पहले हो गई थी बेटी की मौत, माता-पिता अब ढूंढ़ रहे दूल्हा, अखबार में विज्ञापन भी दे दिया!
डॉक्टरों ने बताई वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि लड़की ने बहुत तेज जम्हाई ली थी, जिसकी वजह से उसका जबड़ा अपनी जगह से हट गया और दूसरी जगह पर लॉक हो गया था. मिशिगन के प्लास्टिक सर्जन डॉ. एंथनी यून ने बताया कि ‘यह बहुत दुर्लभ मामला है. ऐसा अक्सर तब होता है जब कोई बहुत बड़ी उबासी लेता है. जब किसी के साथ ऐसी घटना होती है तो मैन्युअल तरीके से उसके मुंह को ठीक करना पड़ता है’.