मुस्लिम छात्रों ने कॉलेज में किया बुर्का डांस (फाइल फोटो)
Karnatka: कर्नाटक के मंगलुरु शहर के एक कॉलेज का बुर्का डांस (Burka Dance) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मंगलुरू के वामनजूर के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों का बताया जा रहा है. इस वीडियो में 4 छात्र बुर्का पहनकर फिल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं. बुर्का पहनकर डांस करना इन छात्रों को महंगा पड़ गया. क्योंकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होन के बाद कॉलेज प्रशासन ने एक्शन लेते हुए चारों छात्र को सस्पेंड कर दिया है.
कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया है कि मंच पर डांस करने वाले स्टूडेंट्स मुस्लिम कम्युनिटी से हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. ये डांस स्टूडेंट असोसिएशन के एक कार्यक्रम में हुआ था. हालांकि, ये डांस पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. इसलिए तुरंत एक्शन लिया गया और चारों छात्रों को सस्पेंड किया गया.
‘दबंग’ फिल्म की गाने पर किया डांस
असल में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि फिल्मी सॉन्ग, मेरे होठों को..सीने से यार..चिपका ले फेविकोल से.. पर डांस हो रहा है. इस गाने पर बुर्का डांस को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा है. इसमें 4 लड़के ग्रुप डांस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल में कांग्रेस की बैठक से पहले CM फेस पर घमासान, प्रतिभा सिंह ही नहीं ये 4 नेता भी हैं दावेदार
कॉलेज की तरफ से क्या कहा गया ?
इसे लेकर सेंट जोसफ इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसमें लिखा गया है कि ये कार्यक्रम स्टूडेंट असोसिएशन का अनौपचारिक इवेंट था. जिसमें ये डांस लिस्टेड नहीं था. जिन लड़कों ने बुर्का डांस किया है वो मुस्लिम धर्म से ही हैं. उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है. कॉलेज ऐसे किसी भी काम को सपोर्ट नहीं करता है जो समुदायों के बीच किसी तरह से सौहार्द को नुकसान पहुंचाएं.
कर्नाटक के मंगलुरु में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में कुछ लड़के बुर्का पहन कर डांस करने स्टेज पर पहुंच गए और जमकर डांस किया। सभी को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। #burqadance pic.twitter.com/WLNvXR2ZX5
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) December 9, 2022
फिलहाल, इस मामले का पता नहीं चल पाया है कि इन छात्रों ने ऐसा क्यों किया और इनके ऐसा करने के पीछे की क्या वजह है. अभी मामले की जांच जारी है. छात्रों से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.