Bharat Express

FIFA WC: क्वार्टर फाइनल के आखिरी दो मैच, कौन मारेगा बाजी?

FIFA: क्वार्टर फाइनल में आज 2 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मोरक्को और पुर्तगाल के बीच खेला जाएगा. जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और फ्रांस की टीम के बीच टक्कर होगी.

Cristiano Ronaldo

Photo- BCCI (@BCCI) / Twitter

FIFA: क्रोएशिया और अर्जेंटीना ने दो पेनल्टी शूटआउट के बाद 2022 फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, जबकि अन्य दो टीमें कौन सी होंगी ये आज देर रात पता चल जाएगा. मोरक्को पहले मैच में पुर्तगाल (Portugal vs Morocco) से भिड़ेगा. बता दें, मोरक्को अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. जबकि पुर्तगाल ग्रुप एच में शीर्ष पर रहा लेकिन ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच दक्षिण कोरिया से हार गया. अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला फ्रांस को इंग्लैंड (France vs England) के बीच खेला जाना है, जो इस टूर्नामेंट में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होने वाला है.

मोरक्को टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. उसने क्रोएशिया के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला और ग्रुप चरण में बेल्जियम और कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज की और ग्रुप एफ में शीर्ष पर रही. अफ्रीकी देश ने इसके बाद अंतिम 16 में पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

फीफा के मैच आज किसके बीच खेले जाएंगे?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच मोरक्को vs पुर्तगाल और दूसरा इंग्लैंड vs फ्रांस के बीच होगा. भारतीय समय के हिसाब से मोरक्को और पुर्तगाल के बीच मुकाबला रात के 08:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इंग्लैंड और फ्रांस के बीच दूसरा मैच देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: WATCH: ये वीडियो देखकर फुटबॉल फैंस हुए इमोशनल, हार के बाद खूब रोए Neymar… आंखों से निकले आंसू

हर किसी की नजर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो पर होगी

बता दें, फीफा ट्रॉफी अपनी टीम के नाम करने के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के पास ये आखिरी मौका है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद शायद रोनाल्‍डो संन्यास लेले. फीफा वर्ल्ड कप की दीवानगी पूरी दुनिया में दिख रही है. रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. फैंस अपने फेवरेट सितारे और टीम को जोरदार तरीके से सपोर्ट कर रहे हैं.

ब्राजील का खेल खत्म

टूर्नामेंट में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. पांच बार के फीफा विश्व कप विजेता ब्राजील को शुक्रवार रात (9 दिसंबर) को क्रोएशिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया ने ब्राजील को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. दुनिया की नंबर 1 टीम ब्राजील इस साल कतर में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन अब करारी हार के बाद वह खाली हाथ अपने देश लौट रही है. ऐसे में आज के ये दोनों मुकाबले काफी टक्कर के होने वाले हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read