Arindam Roy bjp candidate
ओडिशा के केन्द्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सालीपुर विधानसभा सीट पर शनिवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक उम्मीदवार अरिंदम रॉय ने क्षेत्र के अंतर्गत मलासासन गांव के एक बूथ पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अरिंदम रॉय ने कहा, “जब मैं बूथ पर पहुंचा तो यह देखकर हैरान रह गया कि बूथ के अंदर आठ से दस युवक इकट्ठा हुए थे. वे एक महिला का हाथ पकड़कर उसे ईवीएम पर एक खास पार्टी का बटन दबाने के लिए कह रहे थे. पूछने पर उन्होंने खुद को पोलिंग एजेंट बताया. यह बूथ कैप्चरिंग का साफ मामला है.
आपत्ति जताई तो लकड़ी के डंडों से हमला किया
जब मैंने इस पर आपत्ति जताई तो कुछ बीजेडी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हाथापाई करने लगे.”कथित तौर पर बीजेडी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मलासासन गांव में बूथ पर बीजेपी पोलिंग एजेंट संजय राउत और चार अन्य पार्टी समर्थकों पर धारदार हथियारों और लकड़ी के डंडों से हमला किया घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को बाद में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
भाजपा नेता ने मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की मांग की
अरिंदम रॉय ने यह भी दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र में कम से कम छह और बूथों से बूथ धांधली के ऐसे आरोप मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वह इन घटनाओं को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के संज्ञान में लाएंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजद कार्यकर्ताओं द्वारा धांधली के बाद उस विशेष मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की मांग की. भाजपा नेता अरिंदम रॉय ने कटक जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस बीच, कटक जिला प्रशासन ने सलीपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग के आरोपों को खारिज कर दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.