नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी. (फोटो: IANS)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. वहां अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल साइट एक्स पर वायरल हुआ है, जिसमें वे वीर सावरकर को लेकर दिए गए अपमानजनक बयानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया में पीयूष गोयल, संबित पात्रा समेत भाजपा के कई नेताओं ने शेयर किया है.
पीएम मोदी ने क्या कहा
इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कहते नजर आ रहे हैं, ‘मैंने दूसरी चुनौती वीर सावरकर को लेकर दी थी. कांग्रेस के नेतृत्व ने लगातार पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया है. उन्हें गालियां दी हैं. हालांकि महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने वीर सावरकार को टेंपररी (अस्थायी तौर पर) गाली देना बंद कर दिया है, लेकिन वीर सावरकर के तप और त्याग के लिए उनके मुंह से सत्य नहीं निकला.’
वही हुआ जो मोदी जी ने कहा था…
महाराष्ट्र चुनाव के बाद राहुल गांधी ने वीर सावरकर जी का फिर किया अपमान। pic.twitter.com/PYF0P4Ow7P
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 26, 2024
मोदी के इस बयान के साथ वीडियो में अंग्रेजी में लिखा हुआ है, ‘As PM Modi Predicted’. यानी जैसा कि पीएम मोदी ने भविष्यवाणी की थी. पीएम मोदी के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आता है.
राहुल गांधी क्या बोले
इसमें राहुल गांधी संविधान की किताब लिए हुए हैं, जिसे दिखाते हुए वे लोगों से पूछते हैं, ‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इसमें सावरकर की आवाज है क्या? इसमें कहीं लिखा है कि हिंसा का प्रयोग करना चाहिए. इसमें कहीं लिखा है कि किसी व्यक्ति को मारना चाहिए… डराना चाहिए… काटना चाहिए… कहीं लिखा है इस किताब में.’
उनके इस बयान के साथ लिखा हुआ है, ‘RAGA started abusing Veer Savarkar as soon as Maharashtra Election Ended’. यानी जैसे ही महाराष्ट्र चुनाव खत्म हुआ राहुल गांधी ने वीर सावरकर को गालियां देनी शुरू कर दीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.