Bharat Express

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, व्हाइट नाइट कॉर्प्स के साथ आज बैठक करेंगे CDS चौहान

जम्मू क्षेत्र में आतंक की एक के बाद एक चार घटनाएं होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान आज जम्मू में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे.

bandipora Encounter

बांदीपोरा में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया.

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अरागाम में आतंकियों के साथ सेना की हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया. आतंकी के शव का को ड्रोन से देखा गया. सोमवार तड़के अरागाम में सेना ने गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकी को मार गिराया. सेना पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन को तेजी के साथ चला रही है.

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

ये मुठभेड़ बांदीपोरा के अरागम इलाके में रविवार देर रात शुरू हुई थी. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. ड्रोन के जरिए इलाके में आतंकी के शव का पता चला. ढेर आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई.

सीडीएस करेंगे महत्वपूर्ण बैठक

जम्मू क्षेत्र में आतंक की एक के बाद एक चार घटनाएं होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान आज जम्मू में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे. वह नगरौटा में व्हाइट नाइट कॉर्प्स के साथ महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता भी कर सकते हैं.

गृह मंत्री ने की थी समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने और एक सुचारू, सुरक्षित तथा घटना-मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर किए जा रहे दावे पर सरकार ने जारी किया बयान, स्कीम में बदलाव को लेकर कही ये बात

केंद्र के सख्त निर्देश के मद्देनजर, सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में आतंकवादियों और उनके समर्थकों को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने की उम्मीद है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read