Bharat Express

अग्निपथ योजना को लेकर किए जा रहे दावे पर सरकार ने जारी किया बयान, स्कीम में बदलाव को लेकर कही ये बात

अग्निपथ योजना लागू किए जाने के बाद से ही इसकी आलोचना कर रहा विपक्ष लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान भी इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहा था.

Agnipath Scheme

अग्निपथ योजना को लेकर सरकार ने जारी किया बयान.

Agnipath Scheme: सरकार ने अग्निपथ योजना को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबरों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर चल रहे इस आशय के संदेश को फर्जी बताया. सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

PIB ने खबर को बताया फर्जी

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने अपने एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया, “एक फर्जी व्हाट्सएप संदेश में दावा किया गया है कि अग्निपथ योजना को कई बदलावों के साथ समीक्षा के बाद ‘सैनिक सम्मान योजना’ के रूप में फिर से शुरू किया गया है, इसमें सेवा की अवधि को बढ़ाकर 7 साल करना, 60 प्रतिशत स्थायी कर्मचारी और बढ़ी हुई आय शामिल है… भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.”

PIB

कांग्रेस ने सत्ता में आने पर खत्म करने का वादा किया

शुरू से ही अग्निपथ योजना की आलोचना कर रहे विपक्ष ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान आक्रामक रूप से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. कांग्रेस ने केंद्र में सत्ता में आने पर इस योजना को खत्म करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मुंबई के चुनाव नतीजे पर EC ने कहा— EVM सेफ है, इसे ‘अनलॉक’ नहीं किया जा सकता, असंतुष्ट विपक्ष करेगा HC का रूख

चार साल के लिए होती है भर्ती

अग्निपथ योजना एक “टूर ऑफ़ ड्यूटी स्टाइल” योजना है, जिसे सितंबर 2022 में सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में कमीशन प्राप्त अधिकारियों से नीचे के रैंक के सैनिकों की केवल चार साल की भर्ती के लिए लागू किया गया था. इस प्रणाली के तहत भर्ती किए गए कर्मियों को अग्निवीर कहा जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read