श्रद्धा हत्याकांड में कुछ हड्डी के नमूने श्रद्धा के पिता के DNA से मैच हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे श्रद्धा के थे। उन हड्डियों को दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से इकट्ठा किया था. श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. श्रद्धा के पिता के DNA सैंपल का बरामद हड्डियों से मिलान हो गया है. इससे साफ हो गया कि बरामद हड्डियां श्रद्धा की थीं. दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से ये हड्डियां बरामद की थी. इस सैंपल्स को CFSL भेजा गया था. ये तमाम हड्डियां आरोपी आफताब की निशानदेही पर बरामद की गई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.