Bharat Express

UP News: शराब पीकर यूपी की सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं; नोएडा पुलिस ने 497 पियक्कड़ों के खिलाफ की ये कड़ी कार्रवाई

Noida: रात में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 21 जून की रात अभियान “ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ” चलाया गया.

Noida Police becomes strict against drunkards

फोटो-सोशल मीडिया

Noida Police: उत्तर प्रदेश की सड़कों पर शराब पीकर उधम काटने वालों की अब खैर नहीं. यूपी पुलिस लगातार पियक्कड़ों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने सार्वजनिक जगहों पर और खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ “ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ” अभियान चलाकर 21 जून की देर रात तक अलग-अलग जोन में 5,454 लोगों की जांच की जिनमें 497 के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया को बताया कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोग सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हंगामा करते हैं, हल्ला मचाते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी मुसीबत का सबब बनते हैं. अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिव हरि मीणा के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत तीनों जोन (नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में रात में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 21 जून की रात अभियान “ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ” चलाया गया. बता दें कि यूपी सरकार पहले ही पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे चुकी है.

ये भी पढ़ें-Amarnath Yatra: 29 जून से होंगे ‘बाबा अमरनाथ’ के दर्शन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ‘प्रथम पूजा’ में लिया हिस्सा-Video

धारा 290 के तहत की कार्रवाई

पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्र ने नोएडा जोन, सुनिति ने सेन्ट्रल नोएडा जोन और साद मिया खान ने ग्रेटर नोएडा की कमान संभाली. इसके बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में संबंधित पुलिस बल के साथ शराब की दुकानों के आस-पास असामाजिक तत्वों की जांच की गई और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ धारा 290 के अंतर्गत कार्रवाई की गई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नोएडा जोन के अन्तर्गत नौ थाना क्षेत्रों में 40 स्थानों पर अलग-अलग चेकिंग की गई. इनमें 1,924 व्यक्तियों की जांच की गई जिनमें 208 के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत नौ थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 38 स्थानों पर 1,925 व्यक्तियों की जांच की गई। इनमें 143 के खिलाफ कार्रवाई की गई. सेन्ट्रल नोएडा जोन के आठ थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 31 स्थानों पर 1,605 व्यक्तियों की जांच की गई जिनमें 146 के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read