Bharat Express

88 फीसदी लोगों के शादीशुदा र‍िश्‍ते खराब करने की वजह बन रहे ‘स्‍मार्टफोन’- रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

Vivo India Smartphones Users Study: स्‍टडी में पाया गया है क‍ि 67 फीसदी लोग अपने पति या पत्नी के साथ समय बिताने के दौरान भी फोन पर ही होते हैं. वहीं, 89 फीसदी ने यह भी कहा क‍ि वे जितना संभव हो सके, अपने जीवनसाथी के साथ आराम से बातचीत करने में कम समय बिताते हैं.

couple picture

88 फीसदी लोगों के शादीशुदा र‍िश्‍ते खराब करने की वजह बन रहे 'स्‍मार्टफोन

जिस तरह से तकनीक का तेजी से विस्तार हो रहा है और स्मार्ट डिवाइस लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, उसके कुछ हानिकारक पहलू भी सामने आ रहे हैं. स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली बड़ी कंपनी वीवो (वीवो इंडिया) की हालिया स्टडी में यह बात सामने आई है. अध्ययन में यह बात सामने आई है कि स्मार्टफोन भले ही आपकी दिनचर्या का एक बड़ा हिस्सा बन गया हो, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से भारत में वैवाहिक संबंध बिगड़ रहे हैं. यह अध्ययन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, अहमदाबाद और पुणे में 1,000 स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो इंडिया ने साइबरमीडिया रिसर्च के साथ मिलकर एक ‘स्विच ऑफ’ स्टडी कराई थी, जिसका विषय था ‘स्मार्टफोन्स एंड देयर इम्पैक्ट ऑन ह्यूमन रिलेशनशिप्स 2022’ इस अध्ययन में पाया गया है कि 67 प्रतिशत लोग अपने पति या पत्नी के साथ समय बिताते हुए भी फोन पर लगे रहते हैं.

वहीं, 89 फीसदी ने यह भी कहा कि वे जितना हो सके अपने जीवनसाथी के साथ आराम से बात करने में कम समय बिताती हैं. अध्ययन ने निष्कर्ष निकाला कि स्मार्टफोन उपयोगकर्ता भी इस बात से सहमत हैं कि इन-पर्सन एंगेजमेंट अधिक आराम देने वाले होते हैं और वे ऐसा करने में कम समय लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- Train Ticket Refund : ट्रेन छूट जाने पर भी मिलता है रिफंड, नहीं पता तो जान लें ये तरीका

स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, 84 फीसदी स्मार्टफोन यूजर्स का कहना है कि वे अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. वह समस्याओं को स्वीकार कर रहा है और बदलने के लिए भी तैयार है. वहीं, 88 फीसदी यूजर्स का मानना ​​है कि स्मार्टफोन का बढ़ता इस्तेमाल या दखलअंदाजी जीवनसाथी के साथ उनके रिश्ते को नुकसान पहुंचा रहा है. लगभग 90 प्रतिशत लोग अपने जीवनसाथी के साथ अर्थपूर्ण बातचीत के लिए अधिक खाली समय चाहते हैं.

अध्ययन के नतीजों की बात करें तो पति और पत्नी दोनों समान रूप से हर दिन औसतन 4.7 घंटे स्मार्टफोन पर बिताते हैं. इसके अलावा 73 फीसदी लोगों ने यह भी स्वीकार किया है कि वे पति या पत्नी के साथ समय बिताने के बजाय फोन पर ज्यादा समय बिताते हैं.

70 प्रतिशत स्मार्टफोन पर बात करते समय कुछ कहने पर चिढ़ जाते

यह बात भी सामने आई है कि 70 प्रतिशत लोग स्मार्टफोन में लगे रहने पर पति या पत्नी के कुछ मांगने पर चिढ़ जाते हैं. स्टडी के मुताबिक, 66 फीसदी लोगों को लगता है कि स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से उनका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता कमजोर हुआ है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read