Bharat Express

“लोकतांत्रिक सिद्धांतों की अवहेलना…देश को जेलखाना बना दिया”, इमरजेंसी की 50वीं बरसी पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

पीएम मोदी ने लिखा, सत्ता पर टिके रहने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत की अवहेलना की और देश को जेलखाना बना दिया.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

50 Years Of Emergency: देश में 50 साल पहले इंदिरा गांधी के शासनकाल में 25 जून, 1975 को लगाए गए आपातकाल को लेकर बीजेपी काला दिवस के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया.”

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी इसी पोस्ट में आगे लिखते हैं कि “आपातकाल का काला दिन हमें याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया और भारत के संविधान को कुचल दिया था, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है.

देश को जेलखाना बना दिया

पीएम मोदी ने लिखा, सत्ता पर टिके रहने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत की अवहेलना की और देश को जेलखाना बना दिया. जो भी व्यक्ति कांग्रेस से असहमत होता था उसे प्रताड़ित किया जाता था. सबसे कमजोर वर्गों को निशाना बनाने के लिए सामाजिक रूप से प्रतिगामी नीतियां लागू की गईं.

जिन लोगों ने आपातकाल लगाया, उन्हें हमारे संविधान के प्रति अपना प्यार जताने का कोई अधिकार नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने अनगिनत मौकों पर अनुच्छेद 356 लगाया, प्रेस की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए विधेयक लाया गया, संघवाद को नष्ट किया गया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन हुआ.

यह भी पढ़ें- 18th Lok Sabha Begins: अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम प्राप्त करेंगे- PM मोदी

जिस मानसिकता के कारण आपातकाल लगाया गया वह आज भी उसी पार्टी में जीवित है जिसने इसे लगाया था. वे अपनी प्रतीकात्मकता के माध्यम से संविधान के प्रति अपने तिरस्कार को छिपाते हैं, लेकिन भारत के लोग उनके इस मंसूबों से पूरी तरह से वाकिफ हो चुके हैं, इसलिए उन्हें बार-बार खारिज कर रहे हैं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read