विराट कोहली (फोटो- IANS)
Virat Kohli Retirement From T20 Cricket: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. कोहली ने टी20 इंटनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह उनका आखिरी टी20 मैच था.
King Kohli reigns supreme 👑
Virat Kohli is awarded the @Aramco POTM after his 76 off 59, played a pivotal role in India lifting the #T20WorldCup trophy 🏆#SAvIND pic.twitter.com/Lgiat14xm6
— ICC (@ICC) June 29, 2024
विराट कोहली ने लिया संन्यास
मैच के बाद कोहली ने कहा, “यह मेरा अंतिम टी20 वर्ल्ड कप था और हम इसे हासिल करना चाहते थे. मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए. यह एक ओपन सीक्रेट था. यह रोहित का 9वां विश्व कप था जबकि मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था. मैं पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं कर रहा था. इस समय मेरे अंदर की भावनाएं बाहर नहीं आ पाएंगी.”
Virat Kohli scored a superb 7⃣6⃣ in the all-important Final & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the #T20WorldCup 2024 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#SAvIND | @imVkohli pic.twitter.com/V4kCJbrx4I
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
फाइनल में कोहली ने खेली विराट पारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में कोहली ने भारत के लिए विराट पारी खेली. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए और 19वें ओवर तक डटकर टीके रहे. उन्होंने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 6 चौके लगाए. बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने जो शानदारी पारी खेली, वह काफी बेहतरीन रहा. मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि विराट कोहली अपना फॉर्म फाइनल मैच के लिए बचाकर रखें है और वो आज सही साबित हुआ.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.