Bharat Express

Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल हुआ महंगा, CNG के बढ़ गए दाम, जानिए पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

Petrol diesel price

पेट्रोल पंप

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में मामूली बढ़ोतरी आई है. कई दिनों तक लगातार गिरावट के बाद कच्चे के दाम में तेजी आनी शुरू हो गई है. इस बीच, भारत में तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Latest Price) की कीमतें अपडेट कर दी हैं. इस अपडेट के मुताबिक, शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल पहले की कीमत पर ही मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है. जबकि, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 106.03 प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है जबकि, डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

चंडीगढ़ में क्या है पेट्रोल-डीजल के भाव

चार महानगरों के अलावा हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.02 रुपए प्रति लीटर है और जबकि डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम अपडेट करती हैं. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाती हैं. वहीं, केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाती है.

ये भी पढ़ें: CNG Price Hike: गाड़ी चलाना हुआ और महंगा, बढ़ गए सीएनजी के दाम, जानिए नई कीमतें

सीएनजी हुआ महंगा

दूसरी तरफ, शनिवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में शनिवार को सीएनजी के दाम में लगभग एक रु का इजाफा हुआ है और यहां सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि, गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read