जेपी नड्डा
Rahul Gandhi controversial statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई वाली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार दोपहर संसद में राहुल गांधी के भाषण का कड़ा विरोध किया. भारतीय जनता पार्टी के नेता जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नए नेता पर सभी हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया.
यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा भाजपा और उसके वैचारिक मार्गदर्शक, आरएसएस की तीखी आलोचना के बाद आई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि दोनों ही सही मायनों में सभी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते. अपने भाषण के दौरान, राहुल ने संविधान की एक प्रति और देवताओं एवं धर्मगुरूओं की तस्वीरें लहराईं.
Rahul Gandhi Ji must immediately APOLOGISE to all Hindus for terming them as violent. This is the same person who was telling foreign diplomats that Hindus are terrorists. This intrinsic hate towards Hindus must stop. pic.twitter.com/gA4vDJuIHA
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 1, 2024
राहुल गांधी की बातें सुनकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी को सभी हिंदुओं से तुरंत माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उसने हिंदुओं को ‘हिंसक’ कहा है. यह वही व्यक्ति है जो विदेशी राजनयिकों से कह रहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं. हिंदुओं के प्रति ऐसी नफरत को रोकना होगा.”
First day, worst show!
Lies + Hindu hatred = Rahul Gandhi Ji in Parliament.
Third Time Fail LoP has a knack for agitated, flawed logic. His speech today has shown that neither has he understood the mandate of 2024 (his third successive loss) nor does he have any humility.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 1, 2024
नड्डा ने कहा, “विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) अब तक पांच बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने संसदीय मर्यादाओं को नहीं सीखा है और शिष्टाचार को नहीं समझते हैं. बार-बार वे बातचीत के स्तर को गिरा देते हैं. आज उन्होंने अध्यक्ष के सामने जो कहा, वह बहुत ही घटिया था. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.”
The LoP BLATANTLY LIED on many counts including matters that concern our hardworking farmers and brave armed forces. He was duly fact checked by Union Ministers for FALSE claims on MSP and Agniveer. For his own cheap politics, he wont even spare our farmers and security forces. pic.twitter.com/NfYCn7KGaB
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 1, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.