Bharat Express

बंगाल में क्रूरता: बीच सड़क पर महिला को लात-घूंसे मारे, चीखें सुनकर भी भीड़ ने नहीं बचाई, वीडियो देखकर भाजपाध्यक्ष नड्डा ने उठाए सवाल

Crime against women in west bengal: बंगाल में एक महिला को सरेआम बुरी तरह पीटा गया. भीड़ तमाशा देखती रही. कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया. इस घटना पर भाजपा सवाल उठा रही है.

Bengal woman beaten by Tajmul

फोटो में जेसीबी नाम का शख्स बंगाली महिला को लात-घूसों और छड़ी से बुरी तरह से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में महिलाओं से मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं. रविवार (30 जून) को वहां उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें एक शख्स ने महिला को बीच सड़कर पर पटककर बेरहमी से पीटा. उसने महिला को डंडे मारे और उसे लात भी मारी. भीड़ चीखती-बिलखती महिला को देखती रही, किसी ने उसे नहीं बचाया.

इस घटना पर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पश्चिम बंगाल से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जो केवल क्रूरता को जाहिर करता है. इस मामले को दबाने के लिए, टीएमसी कैडर और विधायक इस कृत्य को उचित ठहरा रहे हैं. चाहे संदेशखली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कोई अन्य जगहें, ममता दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है.”

Bengal woman thrashed by Tajmul

वीडियो में उस शख्स को देखा जा सकता है, जिसने सरेआम महिला को पीट पीटकर बेहोश कर दिया था. पुलिस ने उसे अब हिरासत में ​ले लिया है.

वायरल हुए वीडियो को लेकर पश्चिम बंगाल में भाजपा और CPI(M) के नेताओं ने दावा किया है कि पिटाई करने वाला शख्स तृणमूल कांग्रेस का नेता ताजेमुल है, जो स्थानीय विवादों में तपाक से दबंगई करने लगता है. सोशल मीडिया पर उसे JCB नाम दिया गया है.

इस घटना के पहले 27 जून को भाजपा ने TMC पर आरोप लगाया था कि कूच बिहार जिले में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी रोशोनारा खातून को घर से खींचकर सड़क पर घसीटा गया और निर्वस्त्र कर पीटा गया. TMC के गुंडों ने गोखसदांगा में उनकी पिटाई की और सार्वजनिक रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read