Bharat Express

ब्रिटेन के चुनाव में उतरा दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उम्मीदवार, अब राजनीति भी एक नई डगर पर

“एआई स्टीव” नामक एआई अवतार को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा है. AI उम्मीदवार अगर ब्रिटेन का चुनाव जीत जाता है तो ऐसा पहली बार होगा.

UK Election 2024: ब्रिटेन में कुछ दिनों में होने वाले आम चुनाव में होना है. सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं इन चुनाव में ‘एआई स्टीव’ नाम का उम्मीदवार चर्चा में बना हुआ है. AI उम्मीदवार अगर ब्रिटेन का चुनाव जीत जाता है तो ऐसा पहली बार होगा. दरअसल, ‘एआई स्टीव’ यहां के एक बड़े बिजनेसमैन स्टीव एंडाकॉट का एआई अवतार है. 59 वर्षीय स्टीव एंडाकॉट एआई कंपनी न्यूरल वॉयस के चेयरमैन हैं. वहीं यूके की संसद में बतौर उम्मीदवार वे मैदान में हैं. एंडाकॉट ब्राइटन पैवेलियन निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी हैं और खुद को एक अपने एआई समकक्ष, एआई स्टीव के मार्गदर्शन में संसद में प्रवेश करने की बात करते हैं.

स्टीव एंडाकॉट और एआई स्टीव

स्टीव एंडाकॉट के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम बुद्धि (एआई) का उपयोग कर एक ऐसे राजनेता को तैयार करना है जो हमेशा अपने मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहता है. वहीं वह उनकी समस्याओं पर गौर करता है और निर्णय लेता है.

स्टीव एंडाकॉट के चुनावी अभियान का नेतृत्व करने वाला “एआई स्टीव” नामक एआई अवतार को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा है. वहीं यह नई स्वतंत्र SmarterUK पार्टी के तहत मतपत्र पर सूचीबद्ध भी है. स्टीव एंडाकॉट ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “एआई स्टीव एआई सह-पायलट की तरह है. मैं संसद में जाने वाला असली राजनीतिज्ञ हूं, लेकिन मैं अपने सह-पायलट द्वारा नियंत्रित हूं.”

‘एआई स्टीव’ के बारे में

स्टीव एंडाकॉट का अवतार ‘एआई स्टीव’ उनकी कंपनी न्यूरल वॉयस द्वारा अपनी तकनीक को दुनिया के सामने दिखाने के लिए बनाया गया एक पात्र है. लोगों के बीच राजनीतिक समझ और जुड़ाव बढ़ाने के लिए इसे डिजाइन किया गया है. वोटरों को ‘एआई स्टीव’ अपनी वेबसाइट के जरिए सवाल पूछने और नीतियों पर राय क साझा करने की इजाजत देता है. पार्टी की नीतियों के डेटाबेस के आधार पर यह मॉडल सवाल पूछने वालों को जवाब देता है. वहीं बिना जानकारी वाले टॉपिक को एआई स्टीव सुझाव या जवाब देने से पहले इंटरनेट पर सर्च करता है.

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास से बौखलाए किम जोंग उन ने की बड़ी कार्रवाई, उत्तर कोरिया ने दागे दो बैलिस्टिक मिसाइल

दुनिया का पहला AI उम्मीदवार

ब्रिटेन में होने वाले चुनाव के लिए बिजनेसमेन स्टीव एंडाकॉट ने अपने नामांकन पत्र में अपने नाम की जगह AI स्टीव नाम लिखा है. इसके अलावा उन्होंने अपने फोटो की जगह एक AI जनरेटेड अवतार का उपयोग किया है. ऐसे में दुनिया के पहले AI उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन (AI Candidate in UK Elections 2024) भरा है. स्टीव का मानना है कि वो चुनाव लडऩे वाले दुनिया के पहले एआइ उम्मीदवार बन गए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read