Bharat Express

दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास से बौखलाए किम जोंग उन ने की बड़ी कार्रवाई, उत्तर कोरिया ने दागे दो बैलिस्टिक मिसाइल

North Korea fires Ballistic Missiles: दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान का संयुक्त अभ्यास शनिवार को समाप्त हुआ, इसमें लड़ाकू जेट और युद्धपोत शामिल थे.

Kim jong un

किन जोंग उन -फाइल फोटो-सोशल मीडिया

North Korea fires Ballistic Missiles: दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्व की दिशा में दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं. सेना का दावा है कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में ये कार्रवाई की गई है.

दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि दक्षिण ह्वांगहे प्रांत के जंगयोन क्षेत्र से सोमवार सुबह करीब 5:05 बजे उत्तर-पूर्वी दिशा में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है. इसके तुरंत बाद सुबह करीब 5:15 बजे एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. उन्होंने ये भी बताया कि पहली मिसाइल छोटी दूरी की थी. तो वहीं योनहाप समाचार एजेंसी ने इसको लेकर ये जानकारी नहीं दी कि मिसाइलें कितनी दूर तक गई.

ये भी पढ़ें-भारत को कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए विश्व बैंक ने इतने अरब डॉलर ऋण देने का किया ऐलान, पैदा होंगे रोजगार के अवसर 

हम बनाए हैं स्थिति पर नजर

जेसीएस ने मीडिया को बताया कि “हमारी सेना उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल डेटा को अमेरिका और जापानी अधिकारियों के साथ साझा करेगी, हम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.” इससे पहले रविवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के सैन्य अभ्यास की निंदा करते हुए कहा था कि देश इसके खिलाफ आक्रामक और भारी जवाबी कार्रवाई करेगा.

शनिवार को ही समाप्त हुआ है संयुक्त अभ्यास

बता दें कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान का संयुक्त अभ्यास शनिवार को समाप्त हुआ है. इसमें लड़ाकू जेट और युद्धपोत के साथ ही एक अमेरिकी विमानवाहक पोत भी शामिल था. मालूम हो कि इससे पहले उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे.

बता दें कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पिछले महीने प्योंगयांग में एक शिखर सम्मेलन के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. इसके बाद प्योंगयांग और मॉस्को के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग को लेकर चिंताओं के बीच यह नवीनतम प्रक्षेपण किया गया. इस समझौते में यह वादा भी शामिल है कि यदि हमला होता है तो दोनों देश एक-दूसरे की सहायता करेंगे.

हवा में ही फटी मिसाइल

जहां एक ओर उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने कई मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है तो वहीं दक्षिण कोरिया ने इस दावे को धोखा करार देते हुए कहा है कि प्रक्षेपण विफल हो गया क्योंकि मिसाइल हवा में ही फट गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read