दिल्लीः 19 दिसंबर को संसद में सभी सांसदों को लंच का न्योता – कृषि मंत्रालय ने 19 दिसंबर को संसद में सभी सांसदों को लंच पर आमंत्रित किया है. लोकसभा और राज्यसभा के सभी दलों के सभी सांसदों को दोपहर भोजन का न्योता दिया गया है. पीएम मोदी भी संसद के भोज में शामिल होंगे. राष्ट्रपति को भी सांसदों के भोज में शामिल होने का न्योता दिया गया है. केंद्र के सभी मंत्री और दोनों सदनों के नेता शामिल होंगे. सभी सांसदों को ज्वार, बाजरा और रागी से बने भोजन परोसे जाएंगे. परंपरागत भारतीय अनाजों को भोजन में शामिल करने और बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रागी से बने दक्षिण भारतीय व्यंजन (इडली, डोसा आदि) भी परोसे जाएंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.