Bharat Express

हैदराबाद: हकीमपेट एयरबेस पर सोल्जराथन विजय रन का आयोजन, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय बतौर अतिथि हुए शामिल

इस आयोजन में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय का बड़ा योगदान रहा है.

Soldierathon vijay run

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय

हैदराबाद के सिकंदराबाद में स्थित हकीमपेट एयरफोर्स स्टेशन में आज सोल्जराथन विजय रन का आयोजन हुआ. इस मैराथन के आयोजन का मकसद युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लिए फंड इकट्ठा करना है. इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक गेल हैं. सोल्जराथन विजय रन में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय बतौर अतिथि शामिल हुए.

Soldierathon vijay run

देश भर में 176 जगहों पर सोल्जराथन विजय रन का एक साथ आयोजन हुआ. 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी दौड़ की अलग-अलग श्रेणियों में इस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग उम्र के हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Soldierathon vijay run

इस मैराथन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लिए फंड इकट्ठा करना है. इस आयोजन में अभी तक करीब 33 लाख रूपए जुटा लिए गए हैं.

ट्रेनर एयरक्राफ्ट की बारीकियों को समझा

इस आयोजन में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने बड़ा योगदान दिया है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, गेल इंडिया के सीएमडी संदीप कुमार गुप्ता और जनरल सिदाना भी मौजूद रहे. इस दौरान उपेंद्र राय ने ट्रेनर एयरक्राफ्ट किरण मार्क-1 अल्फा की बारीकियों को भी समझा.

बचपन में मैं भी सेना में जाना चाहता था

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने कहा कि जब मैं आठवीं क्लास में था तो मेरे एक जानने वाले एनडीए में सेलेक्ट हुए थे. तब हमलोग गांव में रहते थे, करियर के तौर पर सरकारी नौकरी था. तो मैंने सोंचा था कि जब मैं बारहवीं पास कर लूंगा तो एनडीए में जाउंगा. साल 1997 में जब वो दिन आया, लेकिन होता है कि उम्र और समय तमाम आपके लक्ष्य को, आपके जरुरतों को, आपके चाहत को एक समय के साथ एक नया बदलाव आता है. तो खैर उस वक्त तक एनडीए में जाने का मेरा ख्याल बदल चुका था.

https://www.youtube.com/watch?v=SAatKGBmphw

सैनिक ही देश की शान हैं- उपेंद्र राय

उन्होंने कहा कि शुरू से मेरे मन में सेना के प्रति, पैरामिलिट्री के प्रति और पुलिस के प्रति एक खास सम्मान का भाव रहा है. ये जो मेरा पूरा सहयोग है, समर्पण है वो सिर्फ सैनिकों के लिए और जब तक सैनिक हैं, तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, हम सुरक्षित हैं. और सैनिक ही देश की शान हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read