Bharat Express

CRO vs MAR, FIFA: क्रोएशिया का ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा; मोरक्को को 2-1 से हराया, र्डिओल-ऑरसिच ने दागे गोल

लुका मोड्रिक ने क्रोएशिया को तीसरे स्थान पर पहुंचाया, इस खिलाड़ी का लगभग आखिरी वर्ल्ड कप है. चार साल पहले की उपविजेता ने शनिवार को तीसरे स्थान के मैच में मोरक्को को 2-1 से हराकर एक और मेडल अपने नाम किया.

FIFA WC

Photo- FIFA World Cup (@FIFAWorldCup)/ Twitter

Croatia vs Morocco, FIFA WC 2022 Highlights: एक बड़े शानदार सफर के साथ हमेशा कुछ ऑफ द फील्ड कहानियां होती हैं जो फैंस को आकर्षित करती हैं. कतर वर्ल्ड कप में भी वो कहानी रही है क्रोएशियाई टीम. जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपने परफॉर्मेंस के दम पर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. शनिवार की रात लुका मोड्रिक (Luka Modrić) की टीम ने मोरक्को को हराकर तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया.

क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया. खास बात ये रही कि दोनों टीमों के बीच टक्कर काफी रोमांचक रही और मैच के आखिरी मोमेंट्स में जाकर विनर डिसाइड हुआ. क्रोएशिया के जोस्को ग्वार्डिओल ने 7वें और मिस्लॉव ऑरसिच ने 42वें मिनट में गोल दागा. जबकि मोरक्को के लिए एकमात्र गोल डिफेंडर अशरफ दारी ने 9वें मिनट में किया.

ये भी पढ़ें: FIFA WC, ARG vs FRA: मेसी vs एमबाप्पे, खत्म होगा अर्जेंटीन का इंतजार या फ्रांस रचेगा इतिहास?

मैच के तीनों गोल पहले हाफ में ही हुए

देखा जाए तो मैच के नतीजे पहले हाफ में ही आ गए क्योंकि दूसरे हाफ में किसी भी टीम ने गोल नहीं दागा. दरअसल, मैच के तीनों गोल पहले हाफ में ही हुए. सबसे मजेदार बात है कि पहले दो गोल तो 10 मिनटों के अंदर ही हो गए.

लुका मोड्रिक के लिए खास रहा फीफा 2022

लुका मोड्रिक ने क्रोएशिया को तीसरे स्थान पर पहुंचाया, जो इस दिग्गज खिलाड़ी का वर्ल्ड कप में लगभग आखिरी टूर्नामेंट है. चार साल पहले की उपविजेता ने शनिवार को तीसरे स्थान के मैच में मोरक्को को 2-1 से हराकर एक और मेडल अपने नाम किया. मिस्लाव ओर्सिक ने खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में हाफटाइम से कुछ देर पहले निर्णायक गोल किया, यह सुनिश्चित करने के लिए कि अगर यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप मैच साबित होता है, तो मॉड्रिक का सफर जीत के साथ खत्म हो.

गौरतलब है कि 37 साल की उम्र में, ऐसा लगता है, हालांकि उनके खेल में आज भी पहले जैसा जोशनजर आता है. क्रोएशियाई टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में मेडल लेकर घर लौटी है जो इस टीम के लिए बेहद खास होगा.

दोनों टीमों का स्टार्टिंग लाइनअप
मोरक्को : यासिन बोनो, अशरफ हकीमी, अशरफ दारी, जवेद एल यामीक, याहया अत्तियात-अल्लाह, अब्दुल हामिद सबिरी, सोफियान अम्राबत, बिलाल अल खन्नौस, हकीम जिएच, यूसुफ एन-नासरी, सोफियान बौफाल

क्रोएशिया : डोमिनिक लिवाकोविच, जोसिप स्टानिसिक, जोसिप सुतालो, जोस्को ग्वार्डिओल,मिस्लॉव ऑरसिच, लोवरो माएर, लुका मोड्रिच, मेटो कोवासिच, इवान पेरिसिच, मार्को लिवाजा, लेडी क्रेमरिक

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read