सभा को संबोधित करते पीएम मोदी
Meghalaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के दौरे पर हैं. शिलॉन्ग में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपनी सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है. जो सीमावर्ती गांव कभी वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं. लंबे समय तक देश में ये सोच रही है कि बॉर्डर एरिया में विकास होगा, कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो दुश्मन को फायदा होगा. पहले की सरकार इसी सोच के कारण नॉर्थ ईस्ट समेत देश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर नहीं हो पाई.
लंबे समय तक जिन दलों की सरकारें रहीं, उनकी नॉर्थ ईस्ट के लिए Divide सोच थी और हम डिविजन को दूर करने का इरादा लेकर आए हैं। अलग-अलग समुदाय हो या फिर अलग-अलग क्षेत्र, हम हर प्रकार के डिविजन को दूर कर रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में उत्तर-पूर्व के विकास से जुड़ी अनेक रुकावटों को हमने रेड कार्ड दिखा दिया है। भ्रष्टाचार, भेदभाव, भाई-भतीजावाद, हिंसा, प्रोजेक्ट्स को लटकाना, भटकाना, वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए हम ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
‘नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के लिए अवसर बढ़े’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि स्पोर्ट्स को लेकर केंद्र सरकार आज एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ नॉर्थ ईस्ट को हुआ है, नॉर्थ ईस्ट के युवाओं को हुआ है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है। पीएम मोदी ने कहा नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी के जरिये नए अवसर पैदा हो रहे हैं. जनजातीय समुदाय को शांति और विकास का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भले ही हमारी नजर कतर के मैदान की टीम पर है, लेकिन मेरी नजर आप सबके सामने है. मुझे उम्मीद है कि भारत में भी ऐसा ही उत्सव तिरंगे के सामने मनाएंगे. पीएम मोदी ने कहा नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी के जरिये नए अवसर पैदा हो रहे हैं. जनजातीय समुदाय को शांति और विकास का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.
AFSPA पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “बीते आठ सालों में कई संगठनों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा. राज्य सरकार के साथ मिलकर स्थितियों को सुधारा जा रहा है ताकि AFSPA की जरूरत न पड़े. नॉर्थ ईस्ट सिर्फ बॉर्डर एरिया नहीं है. दूसरे देशों से व्यापार भी यहीं से होता है. सीमावर्ती गांव पहले वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं.”
Wonderful to be among the enterprising people of Meghalaya. Launching projects which will further development of the state. https://t.co/r90gtmM3MA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2022
ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी ने श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर जारी किया स्मारक सिक्का और डाक टिकट
पूर्वोत्तर परिषद का स्वर्ण जयंती समारोह
शिलॉन्ग में पूर्वोत्तर परिषद का स्वर्ण जयंती समारोह का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. गृहमंत्री ने कहा, 8 साल पहले उत्तर-पूर्व बंद, हड़ताल, बम धमाके, गोलीबारी के रूप में जाना जाता था, अब विकास और शांति की ओर चल पड़ा है. 2014 के बाद विद्रोह की घटनाओं में 74% कमी आई है, सुरक्षाबलों पर हमले की घटनाओं में 60% कमी आई है, ये काम मोदी सरकार में हुआ है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.