वीडियो ग्रैब
Viral Video News: खाने के शौकीन अपनी पसंदीदा जगहों पर खाना खाने के लिए क्या-क्या करते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से साफ पता चलता है. इस वीडियो को देखकर तो ये कह सकते हैं कि इस तरह के लोग अपनी जान को भी खतरे में डालने से गुरेज भी नहीं करते. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस डर के बीच हलक से नीचे खाना उतरता भी होगा या नहीं?
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़ा हवा में झूलते हुए डिनर कर रहा है. फिलहाल इस रेस्टोरेंट को हवा में झूलता हुआ रेस्टोरेंट कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Earth: पृथ्वी गोल है और घूमती रहती है फिर भी हम नहीं गिरते…जानें क्यों होता है ऐसा
हालांकि हर रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ नया करता है लेकिन इस रेस्टोरेंट ने तो गजब ही कर दिया है. रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( ट्विटर) पर @Matt_Pinner नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर लिखा गया है , ‘जब आपने इसे देखा तो सबसे पहले आपके मन में कौन सा शब्द आया?.’
17 सेकेंड का है ये वीडियो
बता दें कि ये वीडियो मात्र 17 सेकंड का है और इसे अब तक 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 26 हजार से अधिक लोगों ने इस चौंका देने वाले लाइक दिए हैं. इस वीडियो को देख चुके एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘ऐसे हवा में लटककर खाना खाना सुरक्षित नहीं है तो वहीं एक अन्य ने लिखा है कि ‘यहां जाने से पहले इंश्योरेंस कराना पड़ेगा क्या?’ फिलहाल ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
रोपवे केबल के सहारे लटके हैं कपल
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हवा में झूलते रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए गए कपल बेहद डरे हुए हैं. युवक ने केबल को तेजी से पकड़ रखा है. वीडियो साफ दिखाई दे रहा है कि एक रोपवे केबल के सहारे कुर्सी और टेबल को बांध कर हवा में लटकाया गया है, जिस पर एक कपल बैठा है. वीडियो में कपल का डर भी साफ दिखाई दे रहा है और समझा जा सकता है कि ये लोग सिर्फ शौक को पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जबकि वे बेहद डरे हुए हैं. युवती ने भी टेबल को जोर से पकड़ रखा है.
What’s the first word that comes to mind when you see this? pic.twitter.com/d6lXWfvRK6
— 𝐌𝐚𝐭𝐭 𝐏𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫 (@Matt_Pinner) July 7, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.