Bharat Express

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज, घर में पाकिस्तान का ‘सरेंडर’

टेस्ट इतिहास में पहली बार अंग्रेजों ने पाकिस्तान का उनके घर में सूपड़ा साफ किया है. पाकिस्तान के लिए यह हार काफी बुरी है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार घर में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है.

England Cricket

Photo- England Cricket (@englandcricket)/ Twitter

PAK vs ENG Test: पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने नया इतिहास रचा है. इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान की टीम को उनकी ही सरजमीं पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इंग्लैंड की बैज़बॉल नीति का असर यहां भी दिखा और पाकिस्तानी टीम की आंखे चकाचौंध रह गई. बेन स्टोक्स की लीडरशिप और ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में खेल रही इंग्लिश टीम ने तीसरा टेस्ट 8 विकेट से जीता है. तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इस टीम ने शानदार और एकतरफा जीत दर्ज की. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम के इस परफॉर्मेंस से खुश होगा क्योंकि पाकिस्तान में पाकिस्तानी अटैक के सामने उनका इस तरह सफाया करना आसान काम नहीं है.

इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़

-पहला टेस्ट (रावलपिंडी)- इंग्लैंड 74 रनों से जीता
-दूसरा टेस्ट (मुल्तान)- इंग्लैंड 26 रनों से जीता
-तीसरा टेस्ट (कराची)- इंग्लैंड 8 विकेट से जीता

बता दें, टेस्ट इतिहास में पहली बार अंग्रेजों ने पाकिस्तान का उनके घर में सूपड़ा साफ किया है.

ये भी पढ़ें: B’Day Special: फुटबॉल का नया स्टार, मेसी-रोनाल्डो भी हैं इस यंग टैलेंट के फैन

हैरी ब्रुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे बड़े मैच विनर रहे. इस बल्लेबाज ने सीरीज का अपना तीसरा शतक जड़ा. ब्रूक की खासियत यह है कि वह कभी किसी गेंदबाज को जमने नहीं देते. वे पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए है.

ब्रेंडन मैकुलम-बेन स्टोक्स की जोड़ी इंग्लैंड के लिए खास

अभी कुछ समय पहले तक इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में बैकफुट पर था. लेकिन जब से कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कमान संभाली है तब से इस टीम का खेलने के तरीके के साथ साथ किस्मत भी बदल गई है. या यूं कह लीजिए कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक बार फिर टेस्ट मैच में रोमांच डाल रही है और इस खेलने के तरीके को भी बदल रही है.

मैच हाइलाइट्स

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 167 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगभग 30 मिनट की आवश्यकता थी. बेन डकेट (82 *) और बेन स्टोक्स (41 *) शेष 55 रन बनाने के लिए नाबाद रहे. इससे पहले तीसरे दिन लेग स्पिनर रेहान अहमद एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, और सोमवार को कराची में तीसरे और अंतिम टेस्ट में तीन दिनों के खेल के बाद इंग्लैंड को जीत तय थी. अहमद, जो शनिवार को 18 साल और 126 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. उन्होंने पाकिस्तान को 216 रनों पर समेटने के लिए 5 विकेट चटकाए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read