दिल्ली की तिहाड़ जेल से चौंकाने वाली खबर आई है. यहां बंद सैकड़ों कैदियों में एड्स के लक्षण मिले हैं. कुल 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. जेल में 10 हजार से ज्यादा कैदियों का मेडिकल चेकअप किया गया था, तब यह रिपोर्ट निकली.
जेल प्रशासन के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड़ जेल में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली तीन जेलें आती हैं. इन्हीं जेलों में एड्स से संक्रमित कैदी पाए गए हैं. एक और बड़ी बात यह है कि यहां 200 कैदियों में सिफलिस की बीमारी पाई गई है.
नए डीजी सतीश गोलचा ने कराया चेकअप!
टेस्ट रिपोर्ट्स आने के बाद जेल प्रशासन पहले से अधिक सक्रिय और सतर्क हो गया है. बताया जाता है कि हालिया चेकअप तिहाड़ में नए डीजी के आने के बाद करवाया गया. एनडीटीवी ने बताया कि तिहाड़ जेल में नए डीजी सतीश गोलचा ने जब चार्ज लिया तो उसके बाद ये मेडिकल चेकअप मई और जून महीने में करवाए गए. महिलाओं के भी मेडिकल चेक-अप किए गए और वे टेस्ट भी हुए जो केवल महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित हैं.
‘नियमित रूप से होती है मेडिकल स्क्रीनिंग’
एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े जेल और देश के चर्चित जेलों में से एक तिहाड़ जेल में कैदियों की नियमित रूप से मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि जो लोग एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं, वो वही कैदी हैं जो जेल में जब लाए गए तब भी उनमें यह एचआईवी वायरस (HIV Virus) पाया गया था.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.