बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav: बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ठंड को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार आधी रात पटना में फुटपाथ किनारे सोने वालों को कंबल बांटते नजर आए. काले रंग का ट्रैक शूट पहने तेजस्वी सबसे पहले आर ब्लॉक चौराहे पर पहुंचे, जहां सड़क किनारे सो रहे बेघर लोगों से उनका हाल जाना और उन्हें कंबल दिया.
इस दौरान स्थानीय रिक्शा चालकों ने आर ब्लॉक स्थित रैन बसेरा की जानकारी दी, जिसे साल 1995 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बनवाया था. रिक्शा चालकों ने डिप्टी सीएम से बताया कि अब वो रैनबसेरा जर्जर हालत में पड़ा है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने सुविधाओं के बारे में जाना
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नगर आयुक्त अनिमेश पराशर को जर्जर हालत में बंद पड़े रैन बसेरा को फिर से शुरू करने और उसे डबल स्टोरी बनाने का निर्देश दिया. इसके बाद तेजस्वी आर ब्लॉक स्थित पटना नगर निगम के द्वारा बनाए गए निःशुल्क अस्थाई आश्रय स्थल का जायजा लिया. साथ ही वहां सो रहे लोगों से निगम के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना. आश्रय स्थल में कई बेड खाली पड़े थे, इस पर अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि कई रिक्शा चालक चोरी के डर से अपना रिक्शा सड़क पर छोड़ कर यहां आना नहीं चाहते हैं. उन्हें निगम के कर्मचारियों के द्वारा समझा कर आश्रय स्थल में लाया जाता है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिए निर्देश
जिसके बाद पर डिप्टी सीएम ने तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आश्रय स्थल पर एक बॉक्स बनाइये, जहां लोगों की जो समस्या हो वो वहां लिख के दे सके. साथ ही तेजस्वी ने फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े जगह में महिलाओं के लिए अलग निःशुल्क अस्थाई स्थल बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए.
सड़क के किनारे, पुल-फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे ग़रीब भाइयों को निजी कोष से कंबल बाँटे तथा उनसे वार्तालाप कर उनकी विभिन्न समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना। pic.twitter.com/UVsykFtb7M
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2022
ये भी पढ़ें : Patna High Court: बिहार में 12वीं पास उम्मीदवार भी बन पाएंगे अमीन, HC के आदेश के बाद 1767 अमीनों की भर्ती का रास्ता साफ
लालू प्रसाद यादव के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस रूप में देखकर लोगों के चेहरे पर काफी खुशी थी. इस दौरान वहां मौजूद युवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.