Kanpur Hit and Run Case
Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुए सड़क हादसे में तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे कम से कम 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे, जब ये भयानक हादसा हुआ.
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कुल 18 मृतकों में से लगभग 17 महिलाएं थीं. बताया जाता है कि आदिवासियों को लेकर लौटते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में गिरकर पलट गया.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में करीब 35 से 40 लोग सवार थे. बैगा समुदाय बीड़ी बनाने के व्यवसाय से जुड़ा है, जिसके लिए वे तेंदू पत्ते एकत्र करते हैं. तेंदू पत्ता मार्च माह में निकलता है तथा इसका संग्रहण मई माह में होता है. इन पत्तों का उपयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है.
हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे में मरने वालों की संख्या पर दुख व्यक्त किया है. एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में उन्होंने कहा ”कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों की मौत और 4 के घायल होने की दुखद खबर मिल रही है. कबीरधाम जिले में घायलों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है.
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.