Bharat Express

चार दिन CBI की रिमांड पर भेजे गए साइबर ठगी के आरोपी, अमेरिकी नागरिकों से की थी 15 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी

मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा कि जहां तक आरोपी अभिषेक बिष्ट का सवाल है जांच अधिकारी ने कहा है कि उसकी पुलिस हिरासत न्यूनतम दो दिन तक सीमित की जा सकती है.

rouse avenue court delhi

राउज एवेन्यू कोर्ट.

अमेरिकी नागरिकों से 15 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने शुभम जैन, अंबुज माथुर शैलेंद्र कुमार गौतम को चार दिन और अभिषेक बिष्ट को दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी के मामले में सभी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सीबीआई ने आरोपियों के लिए 5 दिन की रिमांड की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया. दो अन्य आरोपी धैर्य और ध्रुव खट्टर 3 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में हैं.

सीबीआई करेगी पूछताछ

राउज एवेन्यू कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट निशांत गर्ग ने आरोपियों को सीबीआई की हिरासत में भेजते हुए कहा जांच अधिकारी की दलीलों और अब तक की गई जांच पर विचार करते हुए उनका विचार है कि अपराध के अन्य विवरणों, अन्य आरोपियों की संलिप्तता और ठिकानों और अपराध की आय के प्रवाह और वसूली का पता लगाने में जांच में सहायता के उद्देश्य से आरोपी व्यक्तियों अभिषेक बिष्ट, अंबुज माथुर, शुभम जैन और शैलेंद्र कुमार गौतम से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है.

5 अगस्त को होगी पेशी

मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा कि जहां तक आरोपी अभिषेक बिष्ट का सवाल है जांच अधिकारी ने कहा है कि उसकी पुलिस हिरासत न्यूनतम दो दिन तक सीमित की जा सकती है. इसके अनुसार, आरोपी अंबुज माथुर, शुभम जैन और शैलेंद्र कुमार गौतम को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाता है. उन्हें पांच अगस्त, 2024 को पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सिख विरोधी दंगे से जुड़े एक मामले में 16 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट सुनाएगा फैसला, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं आरोपी

अदालत ने कहा आरोपी अभिषेक बिष्ट की मेडिकल स्थिति को देखते हुए उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाता है. सीबीआई के अतिरिक्त लोक अभियोजक (एपीपी) सौरभ सिंह ने तर्क रखा कि आरोपी व्यक्तियों के आवासीय परिसरों में की गई तलाशी के दौरान आरोपी शैलेंद्र कुमार गौतम के परिसरों से 17.99 लाख रुपये की नकद राशि और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. वहीं अन्य आरोपी व्यक्तियों के परिसरों से भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read