उन्नाव रेप कांड मामले में दोषी BJP के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर की ज़मानत का मामला. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में सीबीआई को नोटिस जारी किया, कोर्ट ने CBI से 16 जनवरी तक स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने को कहा और दिल्ली हाईकोर्ट में मामले में 16 जनवरी को अगली सुनवाई होगी. कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी बेटी शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत मांग की. उन्नाव रेप केस में दोषी और उम्र कैद की सज़ा काट रहे BJP नेता कुलदीप सिंह सेंगर की अंतरिम ज़मानत याचिका दाखिल किया है. याचिका में कहा कि बेटी की शादी 8 फरवरी 2023 को होनी है, जिसका प्रोग्राम 18 जनवरी से शुरू होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.