नई दिल्ली स्थित पीएम आवास में रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर बच्चों ने ‘राखी’ बांधी.(फोटो: IANS)
Rakshabandhan-2024: देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल के बच्चों के साथ पीएम आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. पीएम मोदी ने बच्चों से राखी भी बंधवाई और उनसे बातचीत भी की. इस दौरान वे काफी खुश दिखाई दिए. इसका वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी की कलाई राखियों से भरी हुई है. इतना ही नहीं उनकी कलाई में एक बच्ची ने मां हीरा बेन की तस्वीर वाली राखी भी बांधी है. राखी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश दिया गया.
पीएम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया
राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि हर साल पीएम मोदी छोटे-छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं.
Watch: PM Narendra Modi celebrates Raksha bandhan at his residence pic.twitter.com/WB1YJK3T3c
— IANS (@ians_india) August 19, 2024
सोशल मीडिया पर बधाई दी
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.’
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 19, 2024
राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन सभी देशवासी हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.’
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 19, 2024
उपराष्ट्रपति क्या बोले
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी0 उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भाई-बहन के पवित्र बंधन का उत्सव एक ऐसा अवसर है, जो एक-दूसरे का समर्थन करने और उन्हें संजोने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस पावन अवसर पर आइए हम महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हों, एक ऐसा माहौल तैयार करें जहां वे आगे बढ़ सकें और अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर सकें.
Heartiest greetings on the joyous festival of Raksha Bandhan!
A celebration of the sacred bond between brothers and sisters, this is also an occasion that signifies the commitment to support and cherish one another.
On this auspicious occasion, let us commit to uphold the…
— Vice-President of India (@VPIndia) August 19, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.