Bharat Express

राजबब्बर नाराज UP में भारत जोड़ो यात्रा की समिति से नाम नदारद

राजबब्बर नाराज क्यों? UP में भारत जोड़ो यात्रा की समिति से नाम नदारद – राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले पूर्व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और अभिनेता राजबब्बर पार्टी से बेहद नाराज़ हैं. पिछले कुछ वक्त से सियासत की बजाय अभिनय और परिवार को समय दे रहे राजबब्बर भले ही अब तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से दूर रहे हों. लेकिन वो यूपी चुनाव में अपनी अनदेखी के पुराने गिले शिकवों को भुलाकर यात्रा के उत्तर प्रदेश में आने पर उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहते थे. हालांकि भारत जोड़ो यात्रा के यूपी आगमन पर उसके कुशल संचालन के लिए बनी पार्टी की समन्वय समिति से उनका नाम नदारद है, जबकि सलमान खुर्शीद, अजय लल्लू और निर्मल खत्री सरीखे बाकी तीनों पूर्व अध्यक्षों को इस समिति में अहम ज़िम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा इस समन्वय समिति में पूर्व सांसदों और विधायकों को भी रखा गया है, लेकिन लम्बी-चौड़ी कमेटी में राजबब्बर का नाम न होना खुद उन्हें भी चौंका गया है और उनकी नाराज़गी को बढ़ा गया है. सलमान खुर्शीद को समिति का समन्वयक और आराधना मिश्रा को सह-समन्वयक बनाया गया है



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read