दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक घटना ने राजनीति में हलचल मचा दी है. कुदवई नगर में आयोजित महिला सम्मान योजना के पंजीकरण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका वोट कट गया है. उन्होंने यह भी कहा, “मैं उनका नाम दोबारा मतदाता सूची में जुड़वाऊंगा.” हालांकि, अब इस बयान को लेकर खुद उसी महिला ने इसे गलत ठहराया है.
Delhi: AAP National convenor Arvind Kejriwal, during the registration of ‘Mahila Samman Yojana’, claimed that a woman’s vote had been tampered
Chandra (a resident of Kidwai Nagar) says, “I have never had my vote cut. I always cast my vote, and I don’t know why they mistakenly… pic.twitter.com/fuOxTwwshm
— IANS (@ians_india) December 24, 2024
कुदवई नगर की चंद्रा ने साफ़ किया, “मेरा वोट कभी नहीं कटा. मैंने हमेशा अपना वोट डाला है. मुझे नहीं पता कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा. हो सकता है उन्हें कोई गलतफहमी हुई हो.” चंद्रा ने कहा कि शायद केजरीवाल किसी और महिला के बारे में बात कर रहे थे लेकिन गलती से उनकी ओर इशारा कर दिया. उन्होंने इसे एक सामान्य गलतफहमी करार दिया और कहा, “मेरा नाम हमेशा से मतदाता सूची में था और आज भी है.”
केजरीवाल सरकार की तारीफ
हालांकि, चंद्रा ने केजरीवाल सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है. बिजली, पानी और बस यात्रा मुफ़्त कर दी है. अगर इस बार भी केजरीवाल जीतते हैं तो हमें खुशी होगी, क्योंकि उन्होंने हमारे लिए कई अच्छे काम किए हैं.”
Delhi: Chandra (a resident of Kidwai Nagar) says, “They have done a lot for us, such as making buses free for women… If he (Arvind Kejriwal) win, it will be a moment of happiness for us. The water bill is free, and the electricity units are also free” pic.twitter.com/x9Doh2IWsv
— IANS (@ians_india) December 24, 2024
“हमेशा से हम वोट देते आ रहे हैं”
चंद्रा के पति एम. रघु ने भी इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने गलती से चंद्रा का नाम लिया होगा. हो सकता है उनके दिमाग में किसी और का नाम रहा हो, लेकिन अनजाने में उन्होंने चंद्रा का नाम ले लिया. हमारा वोट कभी नहीं कटा. हम दोनों का नाम हमेशा से वोटर लिस्ट में था और अब भी है. हम लंबे समय से नियमित रूप से मतदान कर रहे हैं.”
इस पूरे मामले ने केजरीवाल के बयान को लेकर चर्चा छेड़ दी है, लेकिन चंद्रा और उनके परिवार ने इसे सिर्फ एक गलती मानते हुए बड़ा मुद्दा बनाने से इनकार किया है.
इसे भी पढ़ें- “हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बना दिया…”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.