Bharat Express

IPL 2023 Auction: सैम करन के बाद इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजीज के बीच जंग, पैसों की हुई बारिश

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में टी20 वर्ल्ड कप 2022 और आईपीएल के पिछले सीजन के सुपर फ्लॉप खिलाड़ी पर जमकर बोली लगी.

Ben Stokes

Ben Stokes

IPL 2023 Auction: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में ऐसा रिकॉर्ड टूटा जिसकी शायद उम्मीद किसी को नहीं होगी. ये बात तो पहले से ही साफ थी की कुछ खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलेगी. लेकिन ये नहीं  पता था कि 24 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ खर्च कर अपने साथ जोड़ा. खास बात ये है कि सिर्फ सैम ही नहीं और भी अन्य विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला दिखा. कैमरून ग्रीन , बेन स्टोक्स , हैरी ब्रूक और निकोलस पूरन भी खूब मालामाल हुए हैं.

इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजीज के बीच जंग

-कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- 17.50 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 2 करोड़)

ऑस्ट्रेलिया के ऊभरते हुए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी ऑक्शन में मोटी कमाई की. कैमरून का बेस प्राइस 2 करोड़ था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: Sam Curran: IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना ये ऑलराउंडर, पुरानी टीम ने लुटाए 18.50 करोड़

-हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 13.25 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 1.5 करोड़)

इस युवा इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने कड़ी जंग के बाद 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. हैरी का बेस प्राइस महज 1.5 करोड़ रुपये था. ब्रूक के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली. हैरी के लिए ऑक्शन में तीन फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई, लेकिन इनमें सबसे आगे निकली हैदराबाद टीम. SRH के लिए ये बल्लेबाज मध्य क्रम को मजबूती देगा क्योंकि इस युवा बल्लेबाज ने काफी कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम बनाया है.

-बेन स्टोक्स (बेस प्राइस 2 करोड़) को CSK ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और तूफानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इस खिलाड़ी के लिए कई टीमों के बीच टक्कर हुई थी.

-निकोलस पूरन (बेस प्राइस 2 करोड़) को LSG ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL इतिहास में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. बता दें, विकेटकीपर के तौर पर अब तक सबसे महंगे बिकने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं. उन्हें 16 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा. इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विकेटकीपर मुंबई के ईशान किशन (15.25 करोड़) थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read