शूटर मनीष नरवाल (फोटो- IANS)
भारतीय पैरालंपिक शूटर मनीष नरवाल ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में रजत पदक हासिल किया. उन्होंने कुल 234.9 अंक हासिल किए और कोरिया के जोंगडू जो को कड़ी टक्कर दी, जिन्होंने कुल 237.4 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. मनीष ने 2020 के टोक्यो पैरालंपिक खेलों में मिश्रित एसएच1 50 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था.
मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर
एसएच1 शूटिंग कैटेगरी में हाथों, निचले शरीर में सीमित मूवमेंट या लिंब की अनुपस्थिति वाले एथलीट शामिल होते हैं. हालांकि, 22 वर्षीय मनीष स्टेज 1 बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। एक समय वह पदक की दौड़ से बाहर दिख रहे थे. मनीष ने फिर स्टेज 2 शुरू होने के बाद शानदार प्रदर्शन किया और अपने अगले 4 शॉट्स में तीन 10+ स्कोर हासिल किए.
4️⃣th medal for 🇮🇳 at #ParisParalympics2024🥳🥳#ParaShooting: P1 Men’s 10 M Air Pistol SH1 Final#TokyoParalympics2020 #Gold medalist Manish Narwal brings out his best to grab #TeamIndia‘s fourth medal🎖️ with a total score of 234.9.
C’mon India, let’s #Cheer4Bharat out loud;… pic.twitter.com/XFHwOWFyCn
— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2024
इसके बाद मनीष ने शानदार लय का प्रदर्शन किया और ओलंपिक रिकॉर्ड धारक व चीन के चाओ यांग को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए. हालांकि, मनीष ने अंतिम 8 शॉट्स में केवल एक 10+ स्कोर किया, जिससे कोरिया के शूटर को आगे निकलने का मौका मिल गया.
भारत ने लगाया मेडल का चौका
अंततः, मनीष को दिन के रजत पदक से संतोष करना पड़ा. शुक्रवार को भारत शूटिंग में अब तक तीन पदक जीत चुका है. यह पेरिस पैरालंपिक में दिन का कुल चौथा पदक है. इससे पहले अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में कांस्य पदक जीतकर पेरिस पैरालंपिक में भारत का पदक खाता खोला था.
अवनि के नाम दो पैरालंपिक गोल्ड मेडल
अवनि लेखरा भारत की ऐसी पहली पैरा एथलीट बन गई हैं जिन्होंने दो पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके अलावा भारत को एक मेडल एथलेटिक्स में मिला है. भारत की प्रीति पाल ने 14.21 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ ट्रैक इवेंट में पदक जीता. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय पैरा एथलीट बन गईं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.