Bharat Express

KC Tyagi: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा, अब इनको मिली ये जिम्मेदारी

इसकी जानकारी पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर सूचना दी है.

KC Tyagi Resigns

फोटो-सोशल मीडिया

KC Tyagi: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद राजीव रंजन प्रसाद को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसको लेकर पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर सूचना दी है तो वहीं केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने की बात कही है.

बता दें कि जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान के द्वारा जारी किया गया पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पत्र में लिखा गया है कि ‘जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है. केसी त्यागी, जो प्रवता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है.’

ये भी पढ़ें-Jammu and Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल गांधी के साथ ही खरगे-सोनिया के भी नाम शामिल

जेडीयू को लगा झटका

मालूम हो कि केसी त्यागी को जेडीयू का कद्दावर नेता माना जाता है. वह हर मामले पर मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं. तो वहीं उनको सीएम नीतीश का भी बेहद करीबी माना जाता रहा है. फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केसी त्यागी का राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मालूम हो कि सीएम नीतीश इन दिनों पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. तो वहीं राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि विधानसभा चुनाव से पहले केसी त्यागी का त्यागपत्र देने पार्टी के लिए काफी नुकसान हो सकता है.

इस मामले में दे रहे थे विपक्ष का साथ

बता दें कि हाल के दिनों में केसी त्यागी इजराइल मामले में विपक्ष का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को भी नसीहत दी थी और कहा था कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद तत्काल बंद कर देनी चाहिए. तो वहीं अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इसी के बाद से बिहार की राजनीति में इस पर लगातार चर्चा जारी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read