Bharat Express

Paris Paralympics 2024: नित्या श्री सिवन ने पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल; पीएम मोदी ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात

पीएम ने कहा कि उनकी उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है.

Nitya Sri Sivan won bronze medal in Paris Paralympics PM Modi congratulated

फोटो-सोशल मीडिया

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में नित्या श्री सिवन ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल्स के एसएच 6 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश को गौरव का अहसास कराया है तो वहीं उनकी इस खास जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई दी है.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि पैरालिंपिक 2024 में महिला एकल बैडमिंटन एसएच 6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर नित्या श्री सिवन को बधाई! उनकी उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है और खेल के प्रति उनके जुनून और समर्पण को उजागर किया है.

मालूम हो कि साल 2024 के पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से पेरिस में हुई थी जिनका समापन 8 सितंबर को होगा. बता दें कि नित्या श्री सिवन की उम्र अभी 19 साल है. उन्होंने इंडोनेशिया की रीना मार्लीना को 23 मिनट में 21-4 और 21-6 से हराया है. हालांकि उन्हें एसएच6 सेमीफाइनल के मुकाबले में चीन की लिन शुआंगबाओ ने 21-13, 21-19 से हरा दिया था.

ये भी पढ़ें-यूपी के इस विश्वविद्यालय में 50 अंक के पेपर में दे दिए गए 75 अंक, इससे पहले जय श्रीराम लिखने पर भी दिए थे नम्बर

सिवन ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने इंडोनेशिया की रीना मारलीना को एक भी चांस नहीं दिया. नित्या श्री सरन ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 21-14, 21-6 से अपने नाम किया और कुल 23 मिनट में ही मैच जीतकर पदक हासिल कर लिया. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही भारत की अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस 1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.

उल्लेखनीय है कि पेरिस पैरालंपिक 2024 मेडल टैली में भारत 15वें नंबर पर पहुंच गया है. अभी तक कुल 15 मेडल भारत ने जीते हैं, जिसमें तीन गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. तो वहीं पेरिस पैरालंपिक 2024 की मेडल टैली में चीन पहले नंबर पर है. उसने अभी तक कुल 87 मेडल जीते हैं, जिसमें 43 गोल्ड शामिल हैं. तो वहीं ग्रेट ब्रिटेन दूसरे नंबर है, उसने अभी तक 29 गोल्ड जीते हैं तो वहं USA ने 13 गोल्ड जीते हैं और तीसरे नंबर पर बरकरार है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read