पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती
J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच बारामूला से सांसद राशिद इंजीनियर को चुनाव प्रचार के लिए हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. जिसको लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है.
“निर्दोष युवाओं को भी रिहा किया जाए”
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “काश इंजीनियर रशीद को पार्लियामेंट सेशन के दौरान बेल मिल गई होती, जिससे वो अवाम की बात कर पाते. आज (मंगलवार को) उन्हें चुनाव के दौरान वोट माँगने के लिए रिलीज़ किया गया, अच्छी बात है. लेकिन हज़ारों नौजवान जो जेलों में इसी तरह बंद हैं, उन्हें भी ज़मानत मिले, उन्हें रिलीज़ करें.”
#WATCH | Wachi, Shopian: On interim bail granted to jailed parliamentarian Engineer Rashid, PDP chief Mehbooba Mufti says, "…I wish they had released him during Parliament session so that he would have spoken for the public. Now, he is being released during elections (J&K… pic.twitter.com/oOQMQ40egP
— ANI (@ANI) September 11, 2024
“वोट काटने के लिए मैदान में उतारा गया”
महबूबा मुफ़्ती कहती हैं, “इस घटनाक्रम पर शक होता है. नौजवान जो जेल में हैं, उनके मां-बाप को भी उनसे मिलने नहीं दिया जाता है. और इंजीनियर रशीद ना केवल खुद जेल से चुनाव लड़े, उन्हें उम्मीदवार ढूंढने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. उन्हें वोट काटने के लिए मैदान में उतारा गया है. वो तो खुद जेल में थे तो ये उम्मीदवार किस एजेंसी ने चुनाव में उतारे?”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.