Bharat Express

मप्र: बैतूल में ट्रक में घुसी कार, 4 लोगों की मौत

मप्र: बैतूल में ट्रक में घुसी कार, 4 लोगों की मौत – मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. मुलताई पुलिस थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुलताई के पास भिलाई गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को 12 बजे के आसपास हुआ. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें रेलवे के दो कर्मचारी और दो महिलाएं शामिल हैं. लाटा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हादसा ट्रक चालक की गलती के कारण हुआ. ट्रक चालक ने अचानक अपना वाहन बाई ओर मोड़ा, जिससे पीछे से आ रही कार दाहिनी ओर से उससे टकरा गई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read